श्री जगन्नाथ मंदिर के कुछ अनसुलझे रहस्य
⮞कहाँ जाता है जगन्नाथ मंदिर के ऊपर लगा झंडा हवा से उलटी दिशा में लहराता है पर इस झंडे को पुजारी रोजाना बदलते है कहा जाता है अगर एक भी दिन झंडा बदलना भूल जाए तो अगले 18 साल तक मंदिर बंद रहेगा |
⮞जगन्नाथ मंदिर समुन्द्र के पास है लेकिन जब भी मंदिर के अंदर कदम रखते है तो समुन्द्र की लहरों की कोई भी आवाज सुनाई नहीं देती है
⮞जगन्नाथ मंदिर में रोजाना हजारों भक्त आते है लेकिन कभी भी प्रसाद की कमी नहीं होती और ना ही कभी भी एक भी अन्न बर्बाद होता है
⮞कहा जाता है की जगन्नाथ मंदिर की परछाई कभी भी भूमि पर नहीं पड़ती
ॐ जय श्री जगन्नाथ ॐ